बदायूं में 12 जुलाई से होगा दिव्यांगता प्रमाण पत्र हेतु मेडिकल असेस्मेन्ट कैम्पों को आयोजन

स्वास्थ्य

बदायूँ जनमत। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वाती भारती ने अवगत कराया कि दिव्यांग बच्चों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवाने हेतु बीआरसी केन्द्रों पर मेडिकल असेस्मेंट कैम्प का आयोजन 12 से 21 जुलाई तक किया जाएगा। मेडिकल बोर्ड के द्वारा कैम्प में उपस्थित दिव्यांग बच्चों का परीक्षण किया जाएगा। कैम्प में प्रत्येक बच्चे को अपनी दिव्यांगता प्रदर्शित करती हुई तीन पासपोर्ट फोटो व आधार कार्ड की छायाप्रति साथ में लेकर आना अनिवार्य है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अवगत कराया कि राज्य परियोजना निदेशक लखनऊ से प्राप्त आदेशानुसार प्रथम चरण में 12 जुलाई बुधवार को बी0आर0सी0 केन्द्र वजीरगंज, 13 जुलाई बृहस्पतिवार बी0आर0सी0 केन्द्र जगत, 14 जुलाई शुक्रवार को बी0आर0सी0 केन्द्र कादरचौक (असरासी), 19 जुलाई बुधवार को बी0आर0सी0 केन्द्र उझानी (हजरतगंज), 20 जुलाई बृहस्पतिवार को बी0आर0सी0 केन्द्र दातागंज तथा 21 जुलाई शुक्रवार को सालारपुर में मेडिकल असेस्मेन्ट कैम्पों के आयोजन किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि निर्धारित कार्यक्रमानुसार मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा गठित मेडिकल बोर्ड के द्वारा कैम्प में उपस्थित दिव्यांग बच्चों का परीक्षण करेगी तथा दिव्यांगता प्रमाण पत्र/यूडीआईडी हेतु पंजीकरण भी किया जायेगा। कैम्प में प्रत्येक को अपनी दिव्यांगता प्रदर्शित करती हुई तीन पासपोर्ट फोटो व आधार कार्ड की छायाप्रति साथ में लेकर आना अनिवार्य है।
उन्होंने बताया कि कैम्पो में शारीरिक दिव्यांग/ चलन निशक्त अस्थि दिव्यांग, बौद्धिक अक्षम, नेत्रहीन, मूकबधिर, पक्षाघात तथा अन्य दिव्यांग बच्चों के द्वारा किया जायेगा। कैम्प स्थल पर मेडिकल बोर्ड तथा बच्चों के बैठने की आवश्यक व्यवस्था सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा की जायेगी। समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यक्रम का समस्त शिक्षक संकुल व नोडल टीचर्स के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार कराते हुए विकासक्षेत्र के समस्त पात्र दिव्यांग बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करें, ताकि दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किया जा सके।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *