सफलता: हिरण के सींग, डोडा और राइफल समेत दो तस्कर गिरफतार, एक आरोपी संभल का

अपराध

बदायूॅं जनमत। पुलिस ने पीछाकर दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से हिरण के चार सींग के अलावा डोडा और राइफल बरामद की गई है। एक आरोपी बदायूं तो दूसरा संभल जिले का रहने वाला है। दोनों के खिलाफ पुलिस ने वन्यजीव संरक्षण अधिनियम समेत आर्म्स एक्ट व एनडीपीएस एक्ट के तहत FIR दर्ज की है।
एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने बताया कि थाना जरीफनगर पुलिस दहगवां से दांदरा जाने वाली रोड पर स्थित चौराहे पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर बाइक पर सवार दो युवकों को रोकने की कोशिश की गई। बाइक सवार भागे तो पुलिस ने पीछा किया। कच्चे रास्ते पर बारिश के कारण बाइक फिसली तो पुलिस टीम को देख एक युवक बाइक से उतरकर भाग निकला। हालांकि, घेराबंदी के बाद दोनों को धर दबोचा गया। आरोपियों के पास से बोरी में डोडा मिला तो पुलिस उसे थाने ले गई। यहां डोडा के अलावा उनके पास से हिरन के चार सींग भी मिले हैं।
पूछताछ में एक आरोपी ने अपना नाम अनमोल निवासी गांव सूरजनगला बताया। जबकि दूसरा आरोपी जोगेंद्र निवासी गांव मई हुसैनपुर खाम थाना जुनावई, संभल है। पुलिस के मुताबिक अनमोल ने पूछताछ में यह भी कबूला कि उसके पास एक राइफल भी है, जो घर पर रखी है। बताए गए स्थान से पुलिस ने राइफल समेत नौ कारतूस बरामद किए।
बरामद डोडा की तौल की गई तो उसका वजन 16 किलो निकला। जबकि हिरन के सींग भी काफी कीमती बताए जा रहे हैं। बरामद डोडा को आरोपी सस्ते दाम में खरीदते थे और दिल्ली से लेकर संभल तक सप्लाई करके मोटा मुनाफा कमाते थे। एसएसपी ने बताया कि हिरन के सींग कहां से आए और कौन से तस्कर जिले में सक्रिय हैं, इसकी जांच जारी है।     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *