बदायूॅं जनमत। प्रसव के दौरान महिला की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि निजी अस्पताल के डॉक्टर की लापरवाही के चलते बेटी की जान गई है। मामले की तहरीर पर पुलिस ने बिसौली के मेडिकेयर अस्पताल के डॉक्टर पवन यादव के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
बिसौली के मोहल्ला कौवाटोला निवासी स्वर्गीय अबरार की बेटी नाजमा पत्नी बबलू को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने उसे बिसौली के मेडिकेयर हास्पिटल में भर्ती कराया। मुकदमे के मुताबिक यहां के डॉक्टर पवन यादव ने मरीज के लिए तीन बोतल ब्लड की मांग की। परिजनों ने पुलिस को बताया कि वो तीन यूनिट ब्लड ले आए। जबकि बाद में डॉ. पवन ने कहा कि नाजमा का ऑपरेशन करना होगा। इसके बाद स्टाफ पूर्वाह्न 11 बजे नाजमा को आपरेशन थियेटर में ले गया।
परिजनों के मुताबिक आपरेशन के बाद नाजमा ने बेटी को जन्म दिया। जबकि डॉ. पवन ने यह भी कहा कि नाजमा की हालत गंभीर है और उसे रेफर करना पड़ेगा। शाम चार बजे नाजमा को आपरेशन थियेटर से निकाला गया तो उसकी मौत हो चुकी थी।
वहीं आरोप यह भी है कि प्रसूता की मौत के बाद डॉ. पवन ने 35 हजार रुपये परिजनों को दिए और प्रसूता की मां शकीला से सादा कागज पर अंगूठा लगवा लिया। मामले की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। वहीं शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। एसएचओ संजीव शुक्ला ने बताया कि आरोपी की तलाश जारी है, जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।