तहसील प्रशासन और लोकनिर्माण विभाग ने सपा कार्यालय पर चलाया बुलडोजर, मीडिया से बोले अॉफिस में बतायेंगे बजह

उत्तर प्रदेश

बदायूॅं जनमत। मंगलवार को अचानक तहसील दातागंज के मजिस्ट्रेट (तहसीलदार) और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में सपा कार्यालय पर बुलडोजर चलाया गया। इसके बाद एक अन्य मकान को ध्वस्त करने को बड़े तो‌ विरोध के चलते सभी अधिकारी वहां से खिसक लिए। वहीं मीडियाकर्मियों ने जब इस कार्यवाही के बारे में पूछा तो अधिकारियों ने अॉफिस में जबाव देने की बात कही। इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि अधिकारियों द्वारा अचानक हुई यह कार्रवाई किसी षड़यंत्र का हिस्सा हैं।
तहसील दातागंज से तहसीलदार छविराम और लोक निर्माण विभाग से अवर अभियंता रविकुमार, लेखपाल राहुल सिंह बाबा का बुलडोजर लेकर भारी पुलिस बल के साथ मुरादाबाद फरुर्खाबाद हाईव स्थित कस्बा उसावां में पहुंचे। दोपहर साढ़े बारह बजे के करीब यहां सपा कार्यालय को जेसीबी मशीन से गिराना शुरू कर दिया। एक घण्टे में सपा कार्यालय जमीदोंज हो गया। जिसे देखने भारी भीड़ जमा हो गई। इसके बाद पड़ोस के मकान को गिराने पहुँचे, तो पूर्व प्रधान सत्यवती व उनकी पुत्री रीता ने बताया कि यह उनका निजी मकान है। बीस साल से वह लोग इसमें रह रहे हैं। अचानक से आप इसे कैसे तोड़ देंगें। इसके बाद 30 जुलाई तक का समय देकर मकान गिराने आई टीम ने कार्य रोक दिया। इस पर जब मीडियाकर्मियों ने जानकारी करनी चाही तो लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता रविकुमार ने कहा कि आप लोग हमारे ऑफिस में आओ वहीं बताएंगें। यह कहकर सभी अधिकारी आननफानन में गाड़ी में बैठकर निकल गए। सपा कार्यकर्ता अमरपाल यादव ने कहा कि सत्ता पक्ष के दबाव में प्रशासन ने यह कार्यवाही की है। हमें यादव होने की वजह से परेशान किया जा रहा है। जबकि यह मामला कोर्ट में चल रहा है, जिसकी आज सुनवाई है। पूर्व प्रधान सत्यवती व उनकी पुत्री रीता ने बताया कि उन्हें नोटिस अभी दस मिनट पहले दिया है, और बगैर किसी पूर्व सूचना के मकान गिराना शुरू कर दिया। शाम पांच बजे सपा नेता कैप्टन अर्जुन सिंह ने सपा कार्यकर्ता अमरपाल यादव से बात करने के बाद कहा कि यह सरकार देष भावना व हीन भावना से काम कर रही हैं। वह किसी भी तरह सपा कार्यकर्ताओं व यादव को परेशान कर रही है। सपा कार्यालय के तोड़ने की सूचना उन्होंने पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव को भी दी है।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *