पर्यटकों को कम पैसों में गंगा घुमाने पर नाविकों के बीच हुआ विवाद, एक को रॉड से पीटकर मार डाला, 6 के खिलाफ मामला दर्ज

अपराध

बदायूॅं जनमत। मोटर बोट पर सवारियां बैठाने को लेकर गुरुवार की शाम दो नाविकों के बीच कहासुनी हो गई थी। जिसमें एक नाविक ने अपने सहयोगियों की मदद से दूसरे नाविक की सरिया मारकर हत्या कर डाली। वारदात के बाद पूरे घाट पर भगदड़़ मच गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। परिवार के लोगों ने 6 लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। जिसके आधार पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। मामला कोतवाली उझानी इलाके के कछला गंगा घाट का है।
कछला के वार्ड संख्या दो पंखिया नगा निवासी कमल हसन (25) गंगा में मोटर बोट चलाता था। शाम को कुछ लोग वहां पहुंचे और वहां मौजूद नाविकों से गंगा में घुमाने का रेट पूछा। कुछ देर बाद कमल हसन कम रुपयों में उन्हें गंगा में घुमाने अपनी बोट पर ले गया। गंगा के दूसरे पार तक घुमाकर वह वापस आया और पर्यटकों को उतार दिया। इस दौरान हसन व लालमियां नाम के नाविक उसके साथ गाली गलौज करने लगे। कमल हसन ने इसका विरोध किया तो दूसरे पक्ष के भूरे, इकराम, जागन व ताहिर उस पर हमलावर हो गए और उसे घाट पर ही पटक कर पीटने लगे। इससे वहां अफरातफरी मच गई। घाट पर मौजूद अन्य दुकानदार भी मौके पर पहुंचे और बीच बचाव की कोशिश की।
इसी बीच हमलावर लोहे की रॉड निकाल लाए और उससे कमल हसन के सिर पर प्रहार किया तो वह जमीन पर गिरकर छटपटाने लगा। मारपीट की सूचना पर उसके परिवार वाले भी मौके पर पहुंचे और उसे घायला अवस्था में सीएचसी लेकर गए। लेकिन वहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
युवक के भाई सरताज की तहरीर पर पुलिस ने हसन, लाल मियां पुत्रगण जागन, जागन पुत्र लाल खां, इकराम पुत्र इरफान, भूरे पुत्र निहालुद्दीन, ताहिर पुत्र साबिर अली के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *