सोत नदी में जल्द बहेगी गंगा की धारा – गुलाब देवी, आंदोलनकारियों ने सौंपा मांग पत्र

उत्तर प्रदेश

बदायूॅं जनमत। जनपद में बहने वाली सोत नदी को जीवनदान दिए जाने को लेकर आंदोलन मुखर हो चला है। आंदोलनकारी आज बुधवार को जिले की प्रभारी मंत्री एवमं राज्य माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी से मिले और सोत नदी को पुनर्जीवित किए जाने की मांग करते हुए मांगपत्र सौंपा। विकसित भारत कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचीं माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने ककराला के आंदोलनकारियों से पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में मुलाकात की और कहा कि जल्द ही बे मुख्यमंत्री से मिलकर नदी के पुनरुद्धार पर बात करेंगी। उन्होंने कहा कि सोत नदी को गंगा से जुड़वाया जाएगा और जल्द इसमें गंगा की धारा बहती दिखाई देगी। इसके बाद प्रभारी मंत्री अन्य कार्यक्रम में हिस्सा लेने रवाना हो गई।
इस अवसर पर बीजेपी जिलाध्यकाश राजीव गुप्ता, विधायक हरीश राठौर, शैलेंद्र मोहन, आशीष शाक्य, मौलाना अफरोज, सुमित अग्रवाल, हामिद अली खान राजपूत, वारिश पठान, जैनुल आबिदीन लकी, मनोज कुमार, सोबान खान, मुस्लिम खान, खालिद महमूद, जावेद खान आदि मौजूद रहे।

प्रभारी मंत्री को मांगपत्र सौंपते हुए सोत नदी के आंदोलनकारी : जनमत एक्सप्रेस।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *