बदायूॅं जनमत। शहर के अंसारी समाज के संभ्रान्त लोगों ने सामुदायिक भवन मे नवनिर्वाचित चेयरमैन फत्मा रज़ा व सभासदों के स्वागत व सम्मान समारोह का आयोजन किया। जिसमे मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री आबिद रज़ा रहे। अंसारी समाज के लोगों ने उपस्थित सभासदों के सम्मान मे शील्ड, हार व शाल पहना कर स्वागत किया तथा चेयरमेन को स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया तथा शाल भेंट की। मुख्य अतिथि आबिद रज़ा को विशेष तौर पर स्मृति चिन्ह देकर व शाल पहना कर स्वागत किया।
अंसारी समाज के लोगो ने नगर पालिका की चैयरमेन फात्मा रज़ा से बदायूं शहर के विकास की उम्मीद जताई। लगभग 5 महीने के कार्यकाल मे शहर की सफाई व पानी की व्यवस्था में बेहद सुधार भी महसूस किया। शहर की मुख्य सड़के भी जल्द बनवाने का भी अनुरोध किया।
विशेष तौर पर अंसारी समाज के संभ्रांत लोगो ने मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री आबिद रज़ा के बारे में एक राय होकर कहा कि हमारे समाज ने आबिद रज़ा साहब का चेयरमैनी का कार्यकाल देखा हैं तथा विधायक का कार्यकाल भी देख चुके। चेयरमेन रहते हुए आबिद रज़ा को (विकास पुरुष) व विधायक रहते हुए (बदायूं रत्न) का खिताब भी मिल चुका है। चेयरमैन, विधायक का कार्यकाल आपका बहुत बेहतर रहा है। अब अंसारी समाज समेत सभी सेकुलर लोग आपको सांसद के रूप में लोकसभा में देखना चाहते हैं, ज़िले में आपकी छवि सेकुलर नेता की बन चुकी है।
मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री आबिद रज़ा ने कहा अंसारी समाज बेहद जागरूक समाज है, सियासी सऊर रखता है। हम अब तक जितने भी चुनाव लड़े चेयरमैन, विधायक के चुनाव जीते उसमे अंसारी समाज की अहम भूमिका रही, आज हमारा सियासत में जो भी मुक़ाम है उसमें अंसारी समाज के वोट के साथ साथ आपके समाज की दुआएं भी शामिल हैं। आप लोग मुझे सांसद के रूप में देखना चाहते हैं तब आप लोग मेरे लिए टिकट की अधूरी दुआ मत करना बल्कि मुझे लोकसभा का चुनाव जीतने की दुआ करना। क्योंकि जब आपकी दुआ से अल्लाहताला को मुझे सांसद बनाना होगा तब अल्लाहताला रास्ता बना देगा।
विशिष्ठ अतिथि चेयरमैन फात्मा रज़ा ने अंसारी समाज का शुक्रिया करते हुए अंसारी समाज को यह यकीन दिलाया कि मेरे चेयरमैनी कार्यकाल में आपके समाज के सम्मान में कोई कमी नहीं आएगी। सियासत में आपका समाज हमेशा हमारे साथ खड़ा रहा है, हम और हमारे सभासद मिलकर शहर में विकास करेंगे। कार्यक्रम में उपस्थित सभासदों ने भी सम्मान पाकर अंसारी समाज का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर मुख्य रूप से सरफराज अंसारी, शमशाद अंसारी, आमिर अंसारी, सभासद अनवर अंसारी, जफर अंसारी, अशरफ अंसारी, सभासद वाहिद अंसारी, फिरोज अंसारी, ताहिर अंसारी, नजमुल अंसारी, शाकिर अंसारी, नाज़िम अंसारी, इकराम अंसारी, अब्दुल रहमान अंसारी, ने फिदा हुसैन अंसारी, गोप अंसारी (प्रधान), साकिब अंसारी, अतीक अंसारी, वसीम अकरम अंसारी, अमजद अंसारी, जावेद अंसारी, अनीस अंसारी आदि सकड़ों अंसारी समाज समेत लगभग 25 सभासद मौजूद रहे।