बदायूं में फसल की रखवाली करते किसान को सांड़ ने पटककर मार डाला, पशु प्रेमियों की चुप्पी पर सवाल

उत्तर प्रदेश

बदायूॅं जनमत। शुक्रवार रात फसल की रखवाली करने गए 70 वर्षीय किसान को एक सांड़ ने पटककर मार डाला। थाना फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के कस्बा आसफपुर निवासी अयोध्या प्रसाद कश्यप खेतीबाड़ी करके परिवार का पालन-पोषण कर रहे थे। परिवार वालों का कहना है कि अयोध्या प्रसाद रोज की तरह शुक्रवार रात करीब नौ बजे खेत पर फसल की रखवाली करने गए थे।
वह रात करीब नौ बजे खेत पर पहुंचे ही थे कि एक सांड़ उनके आलू के खेत में घुस गया। उन्होंने सांड़ को बाहर निकालने की कोशिश की। ऐसे में उसने हमला कर दिया। सांड़ ने उनको उठाकर पटक दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उनकी चीख-पुकार सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे किसान दौड़कर आ गए। उन्होंने सांड़ को भगाया।
सूचना पर अयोध्या प्रसाद के परिवार वाले भी मौके पर पहुंच गए। वह उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया। मुरादाबाद ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई। परिवार वाले शव घर ले आए और शनिवार सुबह बिना पोस्टमार्टम कराए ही अंतिम संस्कार कर दिया।

किसान बोले- हमलावर हो रहे सांड़…

आसफपुर कस्बे में करीब 25- 30 सांड़ हैं। वह इधर-उधर सड़कों पर घूमते रहते हैं और लोगों पर हमला भी कर देते हैं। हमले में कई लोग घायल भी हो चुके हैं। लोगों ने सांड़ों को पकड़वाने की मांग की है।
उधर जिले में सांड़ के हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। नौ दिसंबर को बिल्सी कस्बे में एक बेकाबू सांड़ ने किसान पीतांबर पाल (68) पर रास्ते में हमला कर दिया था। जिससे उनकी जान चली गई थी। छह दिसंबर को दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव सलेमपुर में सांड़ ने 60 वर्षीय किसान शिवदयाल पर हमला कर दिया था, जिससे वह तालाब में गिर गए थे और उनकी मौत हो गई थी। और अब सांड़ के हमले में अयोध्या प्रसाद की जान चली गई।
वहीं अब किसानों ने पशु प्रेमियों को आंखें खोलने की बात कही है। उनका कहना है कि पशुओं से प्रेम करने वाले इन सांडों को पकड़ कर ले जायें। अन्यथा किसानों की हत्याओं के जिम्मेदार जिले के पशु प्रेमी होंगे।         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *