बदायूॅं जनमत। जंगल में जंगली सुअर का शिकार करने वाले शिकारी को वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर पकड़ा, वहीं पांच शिकारी मौका पाकर फरार हो गए। पशु प्रेमी विकेन्द्र शर्मा की सूचना पर पहुंची टीम को जिला पीलीभीत का एक शिकारी, जाल समेत मृतक जंगली सुअर बरामद किया है। वहीं थाना सिविल लाइन में मुकदमा पंजीकृत हुआ है।
वन विभाग के बीट अधिकारी अशोक कुमार द्वारा दी गई तहरीर में कहा गया है कि पशु प्रेमी विकेन्द्र शर्मा द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि जिले के शिकरापुर में गन्ने के खेत में जाल लगाकर जंगली सुअर का शिकार किया जा रहा है। मैं अपने हमराह राजेन्द्र प्रसाद को लेकर मौके पर पहुंचा तो देखा कि गन्ने के खेत में एक व्यक्ति जाल को इकट्ठा कर जंगली सुअर को उठा रहा था। मैंने उसे पकड़कर उसका नाम पूछा उसने अपना नाम महान्द (32) पुत्र इच्छाराम निवासी गांव नाद पसियापुर थाना जहानाबाद जिला पीलीभीत बताया।उसने बताया कि मेरे साथ पांच लोग और थे जो मौके से भाग गए हैं। मैं आरोपी को मय जाल के थाना सिविल लाइन पहुंचा। जंगली सुअर का पोस्टमार्टम हेतु उसे अपनी अभिरक्षा में लिया। वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। वहीं गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया।