बदायूॅं जनमत। जिले के चर्चित पशु प्रेमी और राष्ट्रीय गौरक्षा महासंघ के अध्यक्ष विकेन्द्र शर्मा ने गौवंशों की दुर्दशा देखकर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने अपनी फसल की रखवाली करने को किसानों द्वारा लगाए गए ब्लेड वाले तारों का वर्णन करते हुए कहा है कि ‘आपके राज में गौमाता की जितनी दुर्दशा हो रही है शायद ही पहले कभी हुई हो।’ गौशाला में गौमाता खत्लखानों से ज्यादा बुरी हालत में रहतीं हैं।
पत्र में लिखा है कि जिले में ब्लेड वाले तारों का उपयोग बहुत अधिक मात्रा में किया जा रहा है। जिससे गौमाता आए दिन कट कट के मर रहीं हैं। आपने तारों को हटाने के लिए 2021 व 2022 में जिलाधिकारी को निर्देशित किया और जिलाधिकारी ने सभी सीओ और थानाध्यक्षों को निर्देशित किया। परन्तु, ब्लेड वाले तारों को हटाने की झूठी रिपोर्ट लगाकर आपके आदेशों को कागज़ों में बंद करके रख दिया गया।
उन्होंने सीएम आदित्यनाथ से कहा है कि आप स्वयं भ्रमण कर देखिए तब आपको दिखेगा कि आपकी टेबिल पर कितनी झूठी रिपोर्टें रखी हुई हैं। साथ ही कहा कि अगर इनकी स्थिति में सुधार नहीं हो सकता तो आप कत्लखाने खुलवा दीजिए, कम से कम इतनी तड़प कर तो नहीं मरेंगीं।
