बदायूॅं जनमत। जिले में एक बारह वर्षीय मूक-बधिर दिव्यांग की इंजन से चलने वाली चारा के पटे में फंसकर दर्दनाक मौत हो गई। उसका सिर धड़ से अलग हो गया। परिजनों ने पोस्टमार्टम न कराने की बात कह कर उसका अंतिम संस्कार कर दिया।
थाना उसहैत क्षेत्र के गांव डडिया नगला में मूक-बधिर दिव्यांग प्रशांत उर्फ गोलू (12) पुत्र सतेंद्र सिंह यादव की इंजन से चलने वाली चारा मशीन के पटे में फंसने से दर्दनाक मौत हो गई। उसका सिर धड़ से अलग हो गया। इस दर्दनाक मौत को देखकर हर कोई गमगीन था। वहीं परिजनों ने पोस्टमार्टम न कराकर अटेना गंगा घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया। किशोर की इस दर्दनाक मौत से पूरे गांव में शोक का माहौल बना हुआ है।
उसहैत थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र के ग्राम डडिया नगला में मूक-बधिर दिव्यांग प्रशांत उर्फ गोलू इंजन चालित चारा काटने की मशीन के पास से निकला, जिससे उसकी गर्दन में पड़ी शाल पट्टे में फंस गई और उसकी गर्दन कट गई। उसका सिर धड़ से अलग हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने अटेना गंगा घाट पर पर अंतिम संस्कार कर दिया।