हवाई अड्डा बने ना बने बिल्सी में रोड़वेज बस अड्डे को हरी झंडी, नोडल अधिकारी ने किया भूमि का निरीक्षण

उत्तर प्रदेश

बदायूॅं जनमत। लंबे समय से बिल्सी क्षेत्र में चली आ रही रोडवेज बस अड्डे की मांग अब शीघ्र पूरी होने की उम्मीद जगी है। विधायक हरीश शाक्य के प्रयास के बाद आज शुक्रवार को लखनऊ से जिले में आए नोडल अधिकारी खेमपाल सिंह ने परिवहन निगम और तहसील की राजस्व टीम के साथ बिल्सी के खैरी रोड़ पर स्थित सरकारी भूमि का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण से लोगों को बिल्सी में रोडवेज बस अड्डा निर्माण की उम्मीद फिर से जाग गई है। निगम ने बस अड्डा निर्माण के लिए करीब एक करोड़ साठ लाख रुपए की धनराशि भी स्वीकृत कर दी गई है। जिसका निर्माण 15-20 दिनों में शुरु होने की बात नोडल अधिकारी ने कही है।
ज्ञात रहे कि बिल्सी क्षेत्र में लंबे समय से चली आ रही रोडवेज बस अड्डे की समस्या ने हाल ही में तूल पकड़ लिया था। पिछले माह उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बिल्सी आए थे। इस दौरान जनता ने उनसे बस अड्डे की मांग की थी, इसके जवाब में उन्होंने हवाई अड्डा बनवाने की बात कही थी। इसक  वीडियो वायरल होने पर समाजवादी पार्टी के नेता और उप मुख्यमंत्री के बीच सियासी पलटवार भी हुआ था। जिसके बाद से बिल्सी हवाई अड्डा बदायूं से लखनऊ और दिल्ली तक जा पहुंचा, शायद उसी के परिणामस्वरूप आज शुक्रवार को नो़डल अधिकारी खेमपाल सिंह, एआरएम डीके चौबे, एसडीएम प्रवर्धन शर्मा, पूर्व चैयरमेन ओमप्रकाश सागर, लेखपाल हरिओम सिंह आदि भूमि का निरीक्षण करने पहुंचे हैं। उन्होने बताया कि बिल्सी नगर के खैरी रोड पर पालिका की भूमि गाटा संख्या 88 और 173 पर खाली पड़ी भूमि करीब दो हजार वर्गमीटर पर रोडवेज बस अड्डे की स्थापना की जाएगी। जिसके लिए भूमि को चिन्हित करने के साथ सारी औपचारिकता पूर्ण हो चुकी हैं। पूर्व में भूमि की निरीक्षण आख्या मुख्यालय को भेजी गई है। जिसके बाद शासन स्तर से इसके निर्माण के लिए एक करोड़ साठ लाख रुपए भी स्वीकृत किए गए।
इस मौके पर भाजपा नेता सुधीर सोमानी, लोकेश बाबू वाष्र्णेय, संजीव वाष्र्णेय, उमेश बाबू, प्रखर माहेश्वरी, सूर्यप्रकाश देवल, मोहित गुप्ता, अजय प्रताप, विनोद पालीवाल आदि मौजूद रहे।     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *