वजीरगंज चेयरपर्सन की मुसीबत बड़ी: एक और शिकायत पर जांच कमेटी का गठन, बेटे को इलेक्ट्रीशियन पद पर लगाया

उत्तर प्रदेश

बदायूॅं जनमत। जनपद की नगर पंचायत वजीरगंज की चेयरपर्सन नूरसवा बेगम के खिलाफ एक और शिकायत की गई है। जिससे उनकी मुसीबत बड़ गई है। शिकायत पर डीएम ने जांच कमेटी का भी गठन कर दिया है। कस्बा वजीरगंज के ही निवासी मुज्जमिल पुत्र महबूब, राहुल वार्ष्णेय पुत्र रमेश चंद्र, फजल खां पुत्र मुन्ने ने बरेली मंडल आयुक्त को एक लिखित शिकायत पत्र देकर बताया था कि वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्षा ने अपने पद का दुरूपयोग कर अपने सगे बेटे को इलेक्ट्रीशियन पद पर नियुक्त कर दिया है। जबकि नगर पंचायत अध्यक्षा का बेटा अमीर अहमद का 2019 से वजीरगंज में ही आंवला रोड पर मेडिकल है। इसी के साथ अध्यक्षा नूरसवा बेगम ने निर्वाचित होने के बाद नियमों को दरकिनार करते हुए कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर मशरूर हसन को लगा दिया है।
शिकायतकर्ताओं ने बताया कि अध्यक्षा नूरसवा बेगम के पति जखीर अहमद नगर पंचायत में चौकीदार के पद पर कार्यरत हैं। पत्नी के नगर पंचायत का अध्यक्षा होने का दुरूपयोग करते हुए कर्मचारी व अन्य लोगों पर रौब झाड़ते है। शिकायतकर्ताओं ने यह भी कहा कि अध्यक्षा नूरसवा बेगम के पुत्र जहीर अहमद पालिका के कामों मे दखल अंदाजी करते हैं। आरोप है कि अध्यक्षा नूरसवा बेगम बैठक में अपने पुत्र जहीर अहमद को पहली पंक्ति में बैठा देती हैं। शिकायत पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी बिसौली समेत तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर जांच के आदेश दिए है।
बता दें कि नगर पंचायत वजीरगंज के सेवानिवृत्त कर्मचारी ने अध्यक्षा नूरसवा बेगम और उनके पुत्र जहीर अहमद पर रुपए हड़पने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। अध्यक्षा नूरसवा बेगम पर मुकदमा दर्ज होने से पहले उनके खिलाफ कमिश्नर से हुई शिकायत के चलते जांच बैठ गई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *