बदायूँ जनमत। उसावां में गुरुवार को जन संघर्ष परिषद के कैंप कार्यालय पर संगठन की आकस्मिक बैठक हुई। जिसमें संगठन ने आत्मदाह करने वाले कृषक किशन पाल राठौर के परिजनों के समर्थन में खड़े होने का निर्णय लिया। यहां मौजूद परिषद के अध्यक्ष अनिल कृष्णा ने कहा कि हम पूरी प्रतिबद्धता के साथ पीड़ित परिजनों के साथ खड़े हैं। उनके साथ हुई ज्यादती की जांच निष्पक्षता से होनी चाहिए। जो भी अधिकारी या कर्मचारी इसमें दोषी हों उन पर कड़ी कार्यवाही हो। उपाध्यक्ष राजीव वासुदेवन ने कहा कि किशनपाल के परिजनों को उचित मुआवजा अतिशीघ्र दिलाया जाए।
इस अवसर पर गौरव सिंह, बनवारी माथुर, मुनीश पाल, अमित वर्मा, प्रदीप कुमार, शीशराम, प्रमोद यादव, अनंगपाल सिंह, प्रदीप गौतम आदि उपस्थित रहे।