बदायूॅं जनमत। विद्युत उपकेंद्र उझानी टाउन पर अवर अभियंता द्वारा संविदा कर्मचारी का सर फोड़ने के प्रकरण में पीड़ित अनिल कुमार का मेडिकल होने के बाद एक माह बीत जाने के बावजूद भी उझानी पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज न किए जाने का प्रकरण अभी शांत नहीं हुआ था कि रसौली विद्युत उपकेंद्र के कर्मचारियों के साथ ग्रामीणों द्वारा मारपीट के प्रकरण में थाना बिल्सी पुलिस के द्वारा रिपोर्ट दर्ज न करने के कारण आक्रोशित संविदा कर्मचारियों ने अधिशासी अभियंता कार्यालय के समक्ष पूर्व सूचना के तहत अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। कर्मचारियों की मांग है कि दोनों प्रकरणों में रिपोर्ट दर्ज नहीं होती है तब तक हमारा धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। धरना प्रदर्शन में रामप्रकाश भारती, सोहन लाल, मुनेंद्र यादव, सतपाल शर्मा, अनिल कुमार पाल, सुभाष चन्द्र, गुड्डू, दुर्गेश, नरेश, रोहित, अनिल पाल, पिंकू तोमर, धीरेंद्र कुमार सिंह, हर्षवर्धन, हरीश चंद्र यादव, जापान सिंह, मुसब्बिर अली, विपिन कुमार, तारउददीन, राजीव कुमार मिश्र, विवेक कुमार, पवन पटेल, भूपेन्द्र सिंह आदि संविदा कर्मचारी मौजूद रहे।