केंद्र की भाजपा सरकार राशन तो दे रही लेकिन उसे पकाने के लिये सस्ती गैस नहीं दे रही : सलीम शेरवानी

राजनीति

बदायूॅं जनमत। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय आवाह्न पर PDA पखवाड़ा के अंतर्गत बदायूँ लोकसभा की सदर विधानसभा के ग्राम धर्मपुर में “जन पंचायत” का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव, पूर्व कैबिनेट मंत्री व पूर्व सांसद सलीम इक़बाल शेरवानी मौजूद रहे। अध्यक्षता पार्टी के नेता धर्मेन्द्र यादव ने की। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में सपा के राष्ट्रीय सचिव, पूर्व मंत्री व पूर्व विधायक आबिद रज़ा सम्मिलित हुए।
जन पंचायत को संबोधित करते हुए सपा के राष्ट्रीय महासचिव सलीम इक़बाल शेरवानी ने कहा कि बाबा साहेब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर ने समाज के दबे कुचले लोगों के उत्थान के लिये एक सपना देखा था जो कि तब साहेब ने भारतीय संविधान के रूप में सच किया। बाबा साहेब के समता मूलक समाज के सपने सिर्फ समाजवादियों ने सच किए हैं और भविष्य में भी भारतीय संविधान बचाने के लिये संघर्ष करते रहेंगे। केंद्र की भाजपा सरकार राशन तो दे रही परंतु उसे पकाने के लिये सस्ती गैस नहीं दे रही है। आगे कहा कि हम सभी को एकजुट होकर संविधान को बचाने के लिए अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत करना है और पार्टी के नेता धर्मेन्द्र यादव को बदायूँ से सांसद बनाकर देश की सबसे बड़ी पंचायत में भेजना है।
अध्यक्षता करते हुए पार्टी के नेता धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक तथा शोषित-पीड़ित अगड़ों को उनका हक, अधिकार तथा सम्मान दिलाने के लिये बाबा साहेब डॉ0 भीमराव अंबेडकर ने संविधान की रचना की। डॉ0 राम मनोहर लोहिया, मोहन सिंह, जनेश्वर मिश्र जैसी महान विभूतियों ने समाज मे शोषित, पीड़ित समाज को उनका सम्मान तथा अधिकार दिलाने के लिये सड़़क से लेकर संसद तक हर प्रकार का संघर्ष किया‌। जिस तरह से भाजपा सरकार सांसदों का निलंबन करके विपक्ष की गैरमौजूदगी में नियमों में संशोधन कर रही है, यदि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा सरकार बनाती है तो ये भाजपाई तानाशाही लागू कर वोट डालने का अधिकार भी छीन लेंगे। इसीलिए बाबा साहेब की आत्मा को बचाने के लिये अखिलेश यादव के हाथों को इतना मजबूत करना है कि बिना समाजवादी पार्टी की भागीदारी के केंद्र में कोई सरकार न बन सके।
विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय सचिव व पूर्व मंत्री आबिद रज़ा ने कहा कि बाबा साहेब डॉ0 भीमराव अंबेडकर का जन्म बेहद साधारण परिवार में हुआ था, अपनी मेहनत तथा लगनशीलत के बलबूते पर वह देश के पहले कानून मंत्री बने तथा जब उन्हें लगा कि उनके कानून मंत्री रहते समाज के कमजोर समाज के लोगों को उनका अधिकार नहीं मिल पा रहा है तो उन्होंने इस्तीफा दे दिया। संविधान की रक्षा के लिये हम सभी को एकजुट होकर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव को एतिहासिक वोटों से जिताना होगा।


इस मौके पर बाबा साहेब वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुमार जाटव, प्रदेश उपाध्यक्ष रेखा चंद्रा, सपा के राष्ट्रीय सचिव योगेंद्र तोमर, प्रदेश सचिव साजिद अली, ओमबीर सिंह, विमलेश कुमारी, सी0 एल0 गौतम, अमित मथुरिया, राकेश प्रजापति, पान सिंह यादव, ऋषिपाल सिंह, प्रदीप गुप्ता, अलका यादव, अनवर खा, फरहत अली, त्यागी सिंह राजपूत, डोरीलाल बघेल, कवेन्द्र सक्सेना, महेंद्र प्रताप, धनुषपाल, संजीव यादव, दिनेश कुमार एड0, राशिद मियाँ, अवधेश यादव, विपिन यादव, प्रभात अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे।

जन चौपाल को संबोधित करते हुए सपा नेता धर्मेन्द्र यादव: जनमत एक्सप्रेस। 9997667313

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *