बदायूॅं जनमत। एक अधिवक्ता ने कानूनगो पर विरासत के बदले सुविधा शुल्क न मिलने पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है। मामले को लेकर अधिवक्ताओं ने एसडीएम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। वहीं मामला बढ़ता देख तहसीलदार ने धरना स्थल पर पहुंच कर प्रदर्शन समाप्त कराया। साथ ही जांच के आदेश दिए हैं।
मामला तहसील बिसौली का है। यहां के अधिवक्ता राम लखन अपनी निजी विरासत को लेकर कानूनगो शादाब अली के पास गए थे। सुविधा शुल्क न मिलने के कारण अधिवक्ता की विरासत करने में आनाकानी कर रहे थे। अधिवक्ता का आरोप है कि कानूनगो शादाब अली को अपनी जानकारी देने के बाद वह आग बबूला हो गए और उन्होंने मेरे साथ अभ्रद भाषा का प्रयोग किया। जैसे ही अन्य अधिवक्ताओं को जानकारी मिली वह सभी तहसील स्थित एसडीएम कार्यालय के समीप धरने पर बैठ गए और कानूनगो के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करने लगे। धरने की सूचना पर तुरंत तहसीलदार विजय कुमार शुक्ला मौके पर पहुंच गए और अधिवक्ताओं से वार्ता कर मामले की जांच नायब तहसीलदार गिरजा शंकर को दो दिन में देने का आश्वासन देकर धरना समाप्त करवाया।
धरना स्थल पर अधिवक्ता कुलदीप यादव, एडवोकेट राहुल, सौरभ मिश्रा, भारतीय किसान यूनियन राजनीतिक के ब्लॉक आसफपुर के अध्यक्ष महेश यादव, तहसील उपाध्यक्ष रामचंद्र सिंह, आराम सिंह, शिशुपाल, रामपाल, रतिराम सिंह, ब्लॉक उपाध्यक्ष आसफपुर आदि मौजूद रहे।
