बदायूॅं जनमत। ई-रिक्शा लूट और हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है। हत्यारोपी मुजरिया चौराहे से ई-रिक्शा बुक कर कुछ सामान पहुंचाने के बहाने युवक को निर्माणाधीन मकान में ले गए। जहां उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी की अब भी पुलिस को तलाश है।
थाना मुजरिया के ग्राम सगराय निवासी सत्यवीर उर्फ बंटू (17) चार फरवरी को ई-रिक्शा समेत लापता हो गया था। वह उस दिन सवारियां लेकर मुजरिया चौराहे पर गया था। जब देर रात तक उसका कुछ पता नहीं चला तो परिवार वालों ने दूसरे दिन मुजरिया थाने में जाकर उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई और उसकी तलाश शुरू कर दी। मुजरिया चौराहे से लेकर सहसवान तक तमाम सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखीं गईं लेकिन ई-रिक्शा चालक का कुछ पता नहीं चला। शनिवार सुबह इस्लामनगर मार्ग पर खाई में ई-रिक्शा तो रविवार दोपहर उसका मुजरिया चौराहे से ही कुछ दूर एक निर्माणाधीन मकान में शव पड़ा मिला। उसकी रस्सी से गला घोंटकर हत्या की गई थी।
रविवार देर शाम उसके शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया लेकिन परिवार वालों ने काफी समझाने के बाद अंतिम संस्कार किया। इधर सोमवार दोपहर एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने ई-रिक्शा चालक हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। उन्होंने बताया कि ई-रिक्शा चालक की हत्या के आरोप में सहसवान कस्बे के मोहल्ला रुस्तम टोला निवासी इकबाल उर्फ इकबालुद्दीन को पकड़ा है। उसने बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव खैरी निवासी गौरव माहेश्वरी के साथ मिलकर मुजरिया चौराहे से सत्यवीर का ई-रिक्शा बुक किया था। उन्होंने कहा था कि निर्माणाधीन मकान से कुछ सामान उठाकर लाना है। इस बहाने वह सत्यवीर को उस मकान में ले गए और उसकी हत्या कर दी।
बाद में उसका ई-रिक्शा, मोबाइल, पर्स, आधार कार्ड और 1200 रुपये लूटकर भाग गए। अभी गौरव माहेश्वरी नहीं पकड़ा गया है। पुलिस उसको तलाश कर रही है। इकबाल को जेल भेज दिया गया है।
