बदायूॅं जनमत। सड़क पर पैदल चल रहे एक युवक को नगर पंचायत गेट के पास चौराहे पर ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी। जिसमें युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गई। युवक अविवाहित था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।
रविवार को दिन में करीब डेढ़ बजे एमएफ हाइवे स्थित उसावां नगर पंचायत गेट के सामने चौराहे पर सीमेंट सरिया लदी ट्रैक्टर ट्राली ने सड़़क पार करते समय मोहित (40) पुत्र पुत्तूलाल गुप्ता निवासी वार्ड संख्या ग्यारह उसावां को टक्कर मार दी। जिसमें युवक मोहित गुप्ता की मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना की खबर लगते ही परिजन भी रोते बिलखते आ गए। वहीं सूचना पर थाना पुलिस भी पहुँच गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। युवक अविवाहित था व नशे का भी आदी था। चालक ट्रैक्टर ट्राली को छोड़़कर मौके से भाग निकला। जिसे थाना पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। इस संबंध में एसओ मान बहादुर सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है। परिजनों की तहरीर पर विधिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
