नासिक जनमत। महाराष्ट्र के नासिक जिले में मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरु की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने एक शख्स को पकड़ा है साथ ही तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।
बताया जा रहा है कि ये सूफी बाबा अफगानिस्तान के रहने वाले थे। पुलिस के मुताबिक इस घटना को 4 लोगों ने अंजाम दिया है। हत्या की ये घटना येओला तालुका के चिचोंडी एमआईडीसी इलाके में हुई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अफगान नागरिक सूफी ख्वाजा सैयद जरीब चिश्ती की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इनकी उम्र करीब 35 साल थी। पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी है।
नासिक में सूफी संत की क्यों हुई हत्या ?
महाराष्ट्र के नासिक जिले में अफगानिस्तान के रहने सूफी संत की गोली मारकर हत्या कर दी गई। येओला तालुका के चिचोंडी एमआईडीसी इलाके में वारदात को अंजाम दिया गया है। हालांकि अभी तक हत्या की वजह सामने नहीं आई है। मृतक का नाम सूफी ख्वाजा सैयद जरीफ चिश्ती बताया जा रहा है। इस वारदात को 4 लोगों ने अंजाम दिया है। हत्या के बाद चार अज्ञात शख़्स फोर व्हीलर गाड़ी में फरार हो गए। स्थानीय एसपी सचिन पाटिल के मुताबिक सूफी संत कल शहर में दो तीन जगह पर गए थे और खाना भी खाए थे। पुलिस ने हत्या के मामले में एक शख्स को पकड़ा है। इस मामले में 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है। प्रोपर्टी को लेकर विवाद में हत्या की आशंका जताई जा रही है।