बदायूॅं जनमत। रामशरण वैद्य आदर्श इण्टर कॉलेज मई-बसई में यूपी बोर्ड इण्टरमीडिएट अर्थशास्त्र तथा चित्रकला आलेखन की परीक्षा सीसीटीवी कैमरों की कड़ी निगरानी में निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई। केन्द्र व्यवस्थापक डॉ. घनश्याम दास के अनुसार सुबह की पाली में इण्टर अर्थशास्त्र विषय मे 86 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें 82 परीक्षार्थी उपस्थित रहे तथा 04 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी। वहीं द्वितीय पाली में इण्टर चित्रकला आलेखन में 80 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें 65 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। डॉ. दास ने बताया कि शासन की मंशानुरूप निष्पक्ष एवं पारदर्शिता पूर्वक परीक्षा संपन्न कराना उनकी प्राथमिकता है। परीक्षा प्रारम्भ होने से पूर्व आन्तरिक सचल दल के राकेश कुमार शर्मा, सुधाकर शर्मा, शिवानी पाराशरी द्वारा परीक्षार्थियों की सघन तलाशी ली गयी तथा परीक्षा सम्बन्धी महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए गए। केन्द्र पर परीक्षा प्रभारी हरदीप सिंह, बाह्य केन्द्र व्यवस्थापक शाईस्ता परवीन, स्टेटिक मजिस्ट्रेट प्रसार प्रशिक्षण अधिकारी आसफपुर पंकज कुमार, कामेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे। सुरक्षा के मद्देनजर परीक्षा केन्द्र पर भारी पुलिस बल तैनात रहा।
