जनमत एक्सप्रेस। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर देश भर में सियासी सरगर्मियां तेज होने लगीं हैं। ऐसे में अधिकतर राजनैतिक दलों ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। लेकिन, कुछ सीटों पर अभी तक उम्मीदवार घोषित नहीं हुए हैं। वहीं आज शनिवार को देश की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा द्वारा कुल 195 प्रत्याशियों की सूची जारी की गई है। जिसमें उत्तर प्रदेश के 51 प्रत्याशी घोषित किए गये हैं। वहीं यूपी की 29 सीटों पर प्रत्याशी घोषित करना बाकी है। चर्चा है कि कुछ सीटों पर भाजपा अपने मौजूदा सांसदों के टिकट काट भी सकती है। भाजपा की पहली सूची ने विपक्षी दलों में उथल-पुथल पैदा कर दी है। माना जा रहा है कि बहुत जल्द अन्य दल भी अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर सकते हैं।
उधर खास बात यह है कि बहुत जल्द चुनावी तिथियों की घोषणा होने की भी उम्मीद जताई जा रही है। सूत्रों की मानें तो 10 मार्च से लेकर 15 मार्च तक चुनाव आयोग द्वारा चुनावी तिथियों की घोषणा हो सकती है। हालांकि आयोग द्वारा चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। ज़मीनी स्तर पर प्रशासन ने भी सियासी खाका तैयार कर लिया है। दस मार्च से पहले सभी दल अपनी अपनी कमर की पेटियां पूरी तरह से बांध सकते हैं। क्योंकि इसके बाद कभी भी चुनाव कराए जाने की तारीखों की घोषणा की जा सकती है।