बदायूॅं जनमत। शहर में एक पैसों के लालची शख्स ने अनोखा धंधा शुरू किया है। इससे बच्चों के भविष्य से खुलकर खिलबाड़ किया जा रहा है। साथ ही मोहल्ले व गली का माहौल भी बिगड़ रहा है। हालांकि कुछ लोगों ने इसके विरोध में आवाज़ उठाई है। लेकिन, लालची शख्स बेखौफ होकर अपने गंदे काम को अंजाम दिए जा रहा है।
वाक़या शहर के मोहल्ला शाहबाजपुर मस्जिद के पास गप्पू जर्रा की गली का है। यहां का निवासी वसी नाम के शख्स ने अपने घर पर वाईफ़ाई का कनेक्शन लेकर करीब छः सात मोबाइल ख़रीद कर चिट लगा दी है। वह इन मोबाइलों को बच्चों को पैसों के बदले घंटे के हिसाब से मोबाइल चलाने को देता है। यहां सुबह दस बजे से बच्चों का जमघट लग जाता है जो देर रात तक रहता है। वहीं बच्चे गेम खेलते समय आपस में गाली-गुफ़्तारी करते रहते हैं और आपत्तिजनक साइट्स देखते हैं। गली से स्कूली छात्राएं भी गुज़रती हैं। जिन्हें काफी दिक़्क़त होती है। इससे मोहल्ले व गली का भी माहौल ख़राब हो रहा है। मोहल्ले के लोगों ने पुलिस से कार्यवाही करने की मांग की है।
