बदायूॅं जनमत। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कायाकल्प अवॉर्ड स्कीम वर्ष 2023, 24 के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर का एक्सटर्नल एसेसमेंट किया गया।
शनिवार को कस्बा सैदपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कायाकल्प अवॉर्ड स्कीम के फाइनल एक्सटर्नल असेसमेंट के अंतर्गत तीन सदस्यीय टीम दोपहर बाद यहां पहुंची। टीम में शामिल मुरादाबाद डिवीजन प्रोग्राम मैनेजर हुमैरा बिन सलमान, डीसीपीएम मुरादाबाद चंद्रशेखर सिंह, रवेंद्र सिंह प्रोग्राम असिस्टेंट संभल से यहां पहुंचकर केंद्र पर निर्धारित क्वालिटी के तहत ओपीडी, जेएसबाई, लैब, कोल्ड चैन, साफ सफाई के साथ साथ रख रखाव देखा। इसके साथ ही डिवीजन प्रोग्राम मैनेजर हुमरा बिन सलमा ने स्टाफ से जानकारी लेने के साथ साफ सफाई देखी। इस मौके पर सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर जुनैद मेहंदी, डॉक्टर इमरान मिर्जा, बीपीएम नवेद अहमद, बीसीपीएम रूपकिशोर, इकबाल कादरी, मरियम खांन, पूनम तिवारी, जेबा कमाल, मधुलिका, अंजली, ब्रोनिका, वंदना त्रिपाठी, ज़ीनत आरा, तूबा, नाजिया, अनूप कुमार, किशन पाल, सय्यद एम अली सहित स्टाफ मौजूद रहा। सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर जुनैद मेहंदी ने बताया समस्त विभागों को असेसमेंट बहुत अच्छे रहे। उम्मीद है इस बार भी विजय मिलेगी।