बदायूं में दो बच्‍चों की गला काटकर न‍िर्मम हत्‍या करने वाला आरोपी एनकाउंटर में ढेर

उत्तर प्रदेश

बदायूॅं जनमत। शहर के बाबा कालौनी में सिरफिरे हेयर ड्रेसर जावेद ने मंगलवार शाम छत पर खेल रहे बालक आयुष व उसके भाई अहान की हत्या कर दी। दोनों की गर्दन चाकू से काटी, सीने और पेट में ताबड़तोड़ कई प्रहार किए। चीख सुनकर बालकों का तीसरा भाई पीयूष छत पर आया तो उसे भी घायल कर दिया। घटना के बाद लोगों ने जावेद की दुकान में तोड़फोड़ की, पड़ोस में एक मुस्लिम की किराना दुकान में आग लगा दी। आरोपी जावेद एनकाउंटर में ढेर हो गया है।
नई बस्ती में रहने वाले ठेकेदार विनोद सिंह मोहम्मदी में पानी की टंकी निर्माण करा रहे इसलिए मंगलवार को घर में नहीं थे। पुलिस के अनुसार, पड़ोस में किराये की दुकान में जावेद सैलून संचालित करता है। मंगलवार शाम चार बजे वह दुकान बंदकर गया। इसके बाद शाम 5.30 बजे अचानक विनोद के घर पहुंचा। विनोद की मां होमगार्ड मुन्नी देवी ने बताया कि पड़ोसी दुकानदार होने के कारण जावेद से परिचय था। उससे घर आने का कारण पूछा तो चुप हो गया। इस बीच परिवार की महिलाओं से उसे चाय बनाने की बात कहकर कुछ कार्य में व्यस्त हो गईं। वह निगाह बचते ही दबे पांव छत पर गया और खेल रहे विनोद के बेटे आयुष (12), अहान (8) की गर्दन काटकर हत्या कर दी। दोनों की चीख सुनकर पीयूष छत पर पहुंचा तो उसके कंधे पर भी उस्तरा मार दिया, वह बचकर नीचे भागा। चंद सेकंड में जावेद भी नीचे आकर चीखने लगा कि दोनों बच्चों को मार डाला है। उनका खून अपने चेहरे पर मलने लगा। पड़ोसियों ने बताया कि दो बालकों की हत्या पर विनोद के घर में चीख-पुकार मची तो वहां पहुंचे। जावेद दरवाजे के पास ही खड़ा रहा, फोन काल पर आई पुलिस उसे मंडी चौकी ले गई।
रात 8.15 बजे क्षेत्र के दर्जनों लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। इसके बाद नारेबाजी और जावेद की दुकान पर पथराव होने लगा। तोड़फोड़ की गई। कुछ दूरी पर एक मुस्लिम की किराना दुकान फूंक दी गई। पुलिस ने वहां से भीड़ खदेड़ी तो दातागंज मार्ग जाम दिया। रात 9.30 बजे बड़ी संख्या में पीएसी, पुलिस और अर्द्धसैनिक बल लगाकर बवाल रोका जा सका।

उधर भीड़ ने पुलिस को शव कब्जे में नहीं लेने दिए, परिजनों ने शव को लेने आई एम्बुलेंस को वापस कर दिया। आक्रोशित भीड़ ने तोड़-फोड़ करते हुए रोड जाम कर दिया। पुलिस ने मुख्य आरोपी को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी साजिद पुत्र बाबू निवासी कस्बा सखानूं हत्या करने के बाद फरार हो गया था।

डीएम व एसएसपी पहुंचे

बवाल होने पर डीएम मनोज कुमार और एसएसपी आलोक प्रियदर्शी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि जावेद ने हत्या का कारण नहीं बताया है। बवाल थमने के बाद उससे विस्तृत पूछताछ की जाएगी। बालकों के पिता विनोद की तहरीर पर प्राथमिकी पंजीकृत करने के निर्देश दिए हैं।         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *