यूपी जनमत। मुख्तार अंसारी और उसके करीबियों के खिलाफ पुलिस और प्रशासन लगातार प्रभावी कार्रवाई कर रहा है। मुख्तार अंसारी के गैंग से संबंधित 164 अभियुक्तों के खिलाफ गैंगेस्टर अधिनियम और 6 अभियुक्तों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए 605 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य को संपत्ति का जब्तीकरण/ध्वस्तीकरण कराया गया है। इसके अलावा 215 करोड़ से अधिक मूल्य के अवैध व्यवसाय (ठेका/टेंडर/फर्म) भी बंद कराए गए हैं। साथ ही मुख्तार से जुड़े लोगों की कुंडली खंगाली भी जा रही है। पुलिस रिकॉर्ड की बात करें तो मुख्तार अंसारी के 288 सदस्य/सहयोगियों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ 156 मुकदमे दर्ज कराए गए हैं। साथ ही, माफिया से संबंधित 175 शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए गए। गैंग से संबंधित अब तक छह अपराधी पुलिस मुठभेड़ में ढेर किए जा चुके हैं।
किस पर हैं कितने मुकदमे…
मुख्तार अंसारी
मुकदमा- 65
सजा- छह मामलों में
वर्तमान समय-जेल
आफशा अंसारी पत्नी मुख्तार अंसारी
मुकदमा- 13
वर्तमान समय- फरार
अब्बास अंसारी पुत्र मुख्तार अंसारी
मुकदमा- आठ
वर्तमान समय – जेल में
उमर अंसारी पुत्र मुख्तार अंसारी
मुकदमा- छह
निकहत बानो पुत्रवधु मुख्तार अंसारी
मुकदमा- एक
अफजाल अंसारी भाई मुख्तार अंसारी
सजा- एक मामले में
वर्तमान समय- जमानत पर बाहर
शिबगतुल्लाह अंसारी भाई मुख्तार अंसारी
मुकदमा -04