मुरादाबाद लोकसभा सीट पर ओवैसी की AIMIM ने सबको चौंकाया, जानिए किसे बनाया उम्मीदवार

राजनीति

यूपी जनमत। मुरादाबाद लोकसभा सीट पर इस बार दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है। आज नामांकन के आखिरी दिन असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने राजनीतिक विशेषज्ञों को चौंका दिया। पार्टी ने बकी रशीद को मुरादाबाद सीट से अपना प्रत्याशी बनाकर नामांकन दाखिल करवा दिया। बकी रशीद AIMIM के महानगर अध्यक्ष भी हैं।
आज नामांकन के आखिरी दिन समाजवादी पार्टी की रुचि वीरा ने मुरादाबाद लोकसभा से अपना नामांकन दाखिल किया। बकी रशीद के नामांकन दाखिल करने के बाद समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी को अपना खेल बिगड़ता नजर आ रहा है। बसपा ने भी मुस्लिम उम्मीदवार उतारा है लिहाजा मुस्लिम वोटों का बंटवारा होता दिखाई दे रहा है। जिसका सीधा फायदा भाजपा के कुंवर सर्वेश को होता नजर आ रहा है।
रामपुर और मुरादाबाद लोकसभा सीटों के चुनाव के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन था। नामांकन पत्रों की जांच बृहस्पतिवार को की जाएगी जबकि नाम वापसी की अंतिम तिथि 30 मार्च है। इन सीटों पर आगामी 19 अप्रैल को पहले चरण के तहत मतदान होगा।     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *