बदायूं में बाइको की भिड़ंत में एक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल, होली का त्योहार मनाने दिल्ली से आया था युवक

उत्तर प्रदेश

बदायूॅं जनमत। होली का त्योहार मनाने दिल्ली से आया एक युवक मंगलवार की रात वापस दिल्ली जा रहा था। उसके घर वालों ने खुशी खुशी उसके लिए खाना बनाया, कपड़े पैक किए। इसी बीच वह किसी काम से बाइक लेकर कहीं चला गया। खबर आई कि उसका एक्सीडेंट हो गया है। खबर सुनते ही घर वालों के होश फाख्ता हो गए। घटनास्थल पर पुलिस भी पहुंच गई। घायल को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरी बाइक पर सवार युवक को गंभीर हालत में रेफर किया गया है।
कस्बा सैदपुर के मोहल्ला जाटवान वार्ड एक निवासी लाला राम का 26 वर्षीय बेटा सूरज पाल दिल्ली में जींस के कारखाने में का काम करता था। कुछ दिन पहले वह होली का त्योहार मनाने के लिए दिल्ली से सैदपुर आया था। मंगलवार को उसे दिल्ली वापस जाना था परिजनों के मुताबिक उसने बैग पैक करके रख था। घर वाले उसके लिए खाना बनाने में लगे थे। सूरज किसी काम से वजीरगंज जाने को निकला उसने मोहल्ले के ही चंद्र पाल के दामाद जो गमी की होली मिलने आए थे। सूरज किसी काम को बता कर उनकी बाइक ले गया। उसके साथ उसका तहेरे भाई विपिन पुत्र राजाराम भी साथ हो लिया। वापस आते समय एमएफ हाईवे पर ग्राम नदवारी पेट्रोल पंप के पास उसकी बाइक की सामने से आ रही बाईक से भिड़ंत हो गई। आमने सामने की टक्कर में दोनों बाइक सवार गम्भीर रुप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल सूरज और दूसरे बाइक सवार को सीएचसी वजीरगंज पहुंचाया जहां सूरज पाल को मृत घोषित कर दिया। जबकि विपिन किसी तरह अपने आप ही अस्पताल तक आ गया। उसके भी चोट आई है।
इधर पुलिस ने सूरज के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि दूसरे युवक अर्जुन पुत्र वैलिस्टर थाना कठगर जिला मुरादबाद को गंभीर हालत में बरेली रेफर किया गया है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रहीं है।

जनमत एक्सप्रेस के लिए शम्स नूरी की रिपोर्ट: जनमत एक्सप्रेस।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *