बदायूॅं जनमत। मुरादाबाद-फर्रुखाबाद हाईवे पर गांव सिलहरी के नजदीक मंगलवार रात ढाबे पर दो डीसीएम चालकों की करंट लगने से मौत हो गई। दोनों खाना खाने ढाबे पर आए थे। यहां एक साथ लघुशंका करने चले गए। ट्रांसफार्मर के पास लघुशंका करने के दौरान करंट लगने से दोनों चालक गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया।
अलापुर थाना क्षेत्र के गांव दारानगर निवासी गुड्डू और गांव बमनी निवासी प्रमोद अलग-अलग डीसीएम के चालक हैं। वह मंगलवार रात डीसीएम लेकर मुरादाबाद फर्रुखाबाद हाईवे से गुजर रहे थे। उन्होंने ग्राम सिलहरी के नजदीक पटियाला ढाबे पर खाना खाने के लिए डीसीएम रोकी। बताया जा रहा है कि उस वक्त रात करीब 12 बजे रहे थे। खाना खाने के बाद दोनों चालक एक साथ लघु शंका करने चले गए।
वहीं पर ढाबा का ट्रांसफार्मर रखा हुआ था। उसी ट्रांसफार्मर में अचानक फॉल्ट हुआ और दोनों चालक करंट की चपेट में आ गए। वह गंभीर रूप से झुलस गए। ढाबे पर बिजली गुल हो गई। लोग हादसा होता देखकर दौड़ पड़े। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिससे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों चालकों को जिला अस्पताल भेज दिया, जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
इस संबंध में अधिशासी अभियंता प्रथम संजीव कुमार ने बताया कि मामले को लेकर सीओ और एसडीओ जांच कर रहे हैं। ट्रांसफार्मर में फाल्ट क्यों हुआ इसको लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता।