बदायूॅं जनमत। जिले के एक युवा नेता के वायरल हो रहे दो फोटो ने सबको चौका कर रख दिया है। एक फोटो में वह भाजपा प्रत्याशी दुर्विजय सिंह शाक्य को पटका पहनाकर फूलों का गुलदस्ता भेंट करता दिखाई दे रहा है तो दूसरे में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को पटका पहना रहा है। वैसे तो युवा नेता अखिलेश यादव की ही जाति का है। लेकिन, वायरल इन फोटो ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। युवा नेता सपा से दोस्ती और भाजपा से यारी, फिर किससे कर रहा है ग़द्दारी..??
बता दें वायरल फोटो हर्षित यादव नाम के युवा नेता के हैं। कुछ दिन पहले हर्षित यादव ने भाजपा प्रत्याशी दुर्विजय सिंह शाक्य को फूलों का गुलदस्ता भेंट करते हुए फोटो शूट कराया था। वहीं आज गुरूवार को बदायूं आए सपा प्रमुख अखिलेश यादव को मंच पर पटका पहनाकर और मूर्तियां भेंट करते हुए फोटो शूट कराए हैं। अब दोनों फोटो जमकर वायरल होने लगे हैं। इससे हर्षित यादव का दोहरा चेहरा सामने आ गया। वहीं हर्षित यादव शहर के एक पूर्व मंत्री का भी करीबी बताया जा रहा है। वहीं कुछ लोग तो यहां तक लिख रहे हैं कि समाजवादी पार्टी ही भाजपा की बी टीम है। क्योंकि जो यादव समाज सपा का वोट बैंक माना जाता है वो आज भाजपा के इतना करीब कैसे है.?
चर्चा तो यहां तक है कि केवल हर्षित यादव ही नहीं पर्दे के पीछे ऐसे न जाने कितने लोग हैं जो सपा में रह कर भाजपा को सपोर्ट कर रहे हैं। यह बात भले ही छोटी है लेकिन मुद्दा बड़ा है। चूंकि फोटो अखिलेश यादव के साथ भी हैं तो इस पर स्वयं अखिलेश यादव को भी संज्ञान लेना चाहिए।