हज़रत सय्यद भूड़ वाले बावा का तीन दिवसीय सालाना उर्स शुरू, कुरआन ख्वानी से हुआ उर्स का आगाज़

धार्मिक

बदायूॅं जनमत‌। कस्बा उझानी स्थित ऐतिहासिक दरगाह हज़रत सय्यद भूड़ वाले बावा का तीन दिवसीय सालाना उर्स के आज दूसरे दिन जायरीनों ने चादर पोशी कर खिराज़ ए अक़ीदत पेश की। उर्स के पहले दिन कुरआन ख्वानी हुई, बाद में तबर्रुक तकसीम हुआ। यह जानकारी सज्जादा नशीन जमील अल्वी ने दी।
उझानी की मंडी समिति कछला रोड स्थित दरगाह हज़रत सय्यद भूड़ वाले बावा का तीन दिवसीय सालाना शुरू हो गया‌ है। दरगाह के सज्जादा नशीन जमील अहमद अल्वी ने बताया कि दूर दराज इलाकों से जायरीनों का आने का सिलसिला जारी है, वहीं दुकानें भी लग चुकी हैं। बुधवार को सुबह फजर की नमाज़ के बाद कुरआन ख्वानी हुई और तबर्रुक तकसीम किया गया। रात को बाद नमाज़े इशा जश्न ए ईद मिलादुन्नबी की महफ़िल सजी जिसमें उलेमाओं ने लम्बी तकरीर कर मुल्क व क़ौम की सलामती की दुआ की। इस मौके पर सभी मस्जिदों के पेशे इमाम व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

जनमत एक्सप्रेस के लिए एम आरिफ खान की रिपोर्ट: जनमत एक्सप्रेस।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *