बदायूॅं जनमत। तहसील बार वेलफेयर एसोशियशन दातागंज में दिनांक 13/05/2024 को वार्षिक चुनाव हुआ था। उसी दिन मतदान के बाद मतपत्रों की मतगणना की गई। जिसमें अजय कुमार गुप्ता व दिनेश बाबू सक्सेना के बीच मुकाबला था। वहीं शिकायकर्ता अजय कुमार गुप्ता का आरोप है कि कुल वैध मत 94 थे जिसमें दो मतदाताओं के वोट नहीं पड़े क्योंकि एक मतदाता आर्येन्द्र मोहन सक्सेना की मौत हो गई। वहीं नरेश चन्द्र सक्सेना भयंकर बीमारी से ग्रस्त होने के कारण मतदान नहीं कर सके। शिकायतकर्ता का आरोप है कि 92 अधिक्ताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया। लेकिन मतगणना के समय 95 मत पत्र निकलने थे। बार कौंसिल आफ उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष शिव किशोर गौड़ से शिकायत करते हुए धांधली का आरोप लगाया था। बार कौंसिल आफ उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष शिव किशोर गौड़ ने अध्यक्ष एल्डर्स कमेटी तहसील वार वेलफेयर एसोसिएशन तहसील दातागंज को दिनांक 31-05-2024 को उपस्थित होकर साक्ष्य एवं तथ्यों से अवगत कराने को पत्र भेजा था। लेकिन कोई उपस्थित नहीं हुआ। अब पुनः 19-06-2024 को साक्ष्य के साथ उपस्थित होने को पत्र भेजने को साथ अग्रिम आदेश तक शपथ ग्रहण कार्यक्रम एवं कार्यभार ग्रहण की कार्यवाही स्थगित करने का आदेश दिया है। वहीं शिकायतकर्ता ने बताया कि वार कौंसिल आफ उत्तर प्रदेश के आदेश की अवहेलना करते हुए बीते दिवस कार्यभार भी ग्रहण करा दिया है।