बदायूॅं जनमत। कछला घाट से गंगा स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं के टेंपू को ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। आधा दर्जन से अधिक से श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।
रविवार को आषाढ़ माह की गुरु पूर्णिमा के अवसर पर कछला से गंगा स्नान करके लौट रहे टेंपो सवार श्रद्धालुओं को मक्का भरे ट्रैक्टर ट्राली ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें आधा दर्जन से अधिक श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। टेंपो व ट्रैक्टर ट्राली भी खाई में पलट गई। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस 108 ने घायलों को बिसौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाकर भर्ती कराया। बिसौली तहसील क्षेत्र के गांव बेहटा पाठक निवासी लगभग दर्जन भर लोग टेंपो में सवार होकर गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान करने कछला गए थे। वापस लौटते वक्त बिल्सी – बिसौली रोड कुढ़ोली मोड़ के पास पीछे से आ रही मक्का भरी ट्रैक्टर ट्राली ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे टेंपो अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया। टेंपो में सवार ममता 30, कविता 13, जनार्दन 20, बैसाखी 22, लक्ष्मी 28, कीर्ति 14 वर्ष आदि श्रद्धालु घायल हो गए। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस व थाना पुलिस ने आनन फानन में बिसौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को बदायूं जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
(आईएम खांन की रिपोर्ट..)
