बदायूॅं जनमत। किसान की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उसका शव अरिल नदी के गड्ढे में पड़ा मिला। किसान घर से अपनी भैंसों को चराने खेतिहर इलाके में गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा। परिवार वालों का आरोप है कि किसान की हत्या की गई है। इसके पीछे जमीन को लेकर विवाद की बात कही गई है।
हजरतपुर थाना क्षेत्र के गांव अभयपुर निवासी राजपाल (72) शनिवार को अपनी भैंस को चराने के लिए घर से निकले थे। शाम को उनकी भैंसें तो लौट आईं लेकिन राजपाल का कोई पता नहीं लगा। आशंकित परिजनों ने उनकी काफी तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं लग सका। वहीं दूसरे दिन अरिल नदी के पास एक गड्ढे में उनकी लाश पड़ी मिली। परिवार वाले भी मौके पर पहुंचे और पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने शव निकलवाकर उसे कब्जे में ले लिया। परिजनों का आरोप है कि गांव के ही लोगों से उनका जमीन का विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते हत्या की गई।
इधर, रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया तो रिपोर्ट में डूबने से मौत की पुष्टि हुई। अब किसान का डूबना एक हादसा मात्र है या उसे डुबोया गया था। इन पहलुओं पर फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।