बदायूॅं जनमत। जनपद में आए दिन झोलाछाप डॉक्टर किसी न किसी की जान ले ही लेते हैं। आज बिसौली के बिल्सी रोड स्थित एक झोलाछाप के क्लीनिक पर प्रसव को आई एक प्रसूता का ऑपरेशन कर दिया गया। इसमें पैदा हुए शिशु समेत महिला की मौत हो गई। घटना को लेकर हंगामा भी हुआ। मौके पर पहुंचे नोडल अधिकारी ने क्लिनिक सील कर दिया।
झोलाछाप ने नॉर्मल डिलीवरी होने की बात कहते हुए उसका ऑपरेशन कर दिया। महिला की हालत बिगड़ गई। यह देख झोलाछाप ने उसे एंबुलेंस बुलाकर मुरादाबाद भेज दिया। रास्ते में ही महिला ने दम तोड़ दिया। बाद में बच्चें की भी हालत बिगड़ गई, जिसकी मृत्यु हो गई। जानकारी होने पर झोलाछाप अपना क्लीनिक बंद कर फरार हो गया। पीड़ित परिवार ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। काफी हंगामे के एसीएमओ मौके पर पहुंचे और क्लीनिक को सील कर दिया।
बता दें कि जिले भर में सैकड़ो की संख्या में झोलाछाप बिना रजिस्ट्रेशन के अपने क्लीनिक चला रहे हैं, जिनसे विभाग के ही लोगों द्वारा वसूली की जाती है और उन्हें मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ का मौका दिया जाता है। यह पहली घटना नहीं है। आए दिन ऐसी घटनाएं होती रहती हैं। वजह साफ है कि यह सब आर्थिक समझौते के कारण हो रहा है। जनमत एक्सप्रेस के लिए आईएम खांन की रिपोर्ट: जनमत एक्सप्रेस
