बदायूं नगर पालिका ने कैंप लगाकर किया जुलूस का इस्तकबाल; सांसद और पूर्व मंत्री लोगों से मिले

उत्तर प्रदेश

बदायूॅं जनमत‌। बारह रविउल अव्वल के मौके पर पूर्व मंत्री आबिद रजा ने जुलूस ए मुहम्मदी के इस्तकबाल के लिए शाह विलायत गेट के पास नगर पालिका की ओर से एक कैंप लगवाया, जिसमे जुलूस ए मुहम्मदी का जोरदार ढंग से स्वागत किया। सपा सांसद आदित्य यादव भी कैम्प में पहुँचे उन्होंने भी जुलूस ए मुहम्मदी का स्वागत किया।

सपा सांसद आदित्य यादव और पूर्व मंत्री आबिद रजा ने काजी ए जिला हजरत अतीफ मियां कादरी को फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व मंत्री आबिद रजा व नगर पालिका अध्यक्ष फात्मा रजा की ओर से जिन जिन मार्गों से जुलूस निकला उन मार्गो पर कारपेट मेटिंग बिछवाई जिसकी पूरे जुलूस में चर्चा रही। जुलूस में आदित्य यादव व आबिद रजा से हाथ मिलाने व सेल्फी खिंचवाने की होड़ मची रही।
नगर पालिका अध्यक्ष फात्मा रजा की ओर से जुलूस ए मुहम्मदी पर साफ सफाई की बेहतर व्यवस्था की लोगों ने प्रसंशा की। पूर्व मंत्री आबिद रज़ा ने कहा कि यह सूफी संतों की नगरी है। यहां सभी जाति धर्मों के त्यौहार सदभाव के माहौल में होते रहे हैं और होते रहेंगे। हम और पालिका अध्यक्ष फात्मा रजा इस गंगा जमुनी तहजीब को हमेशा आगे बढ़ाते रहे है। फात्मा रज़ा के चेयरमैन बनने के बाद हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी धर्मों के धार्मिक जुलूसों में सड़क पर कार्पेट मेटिंग बिछाने की परंपरा डाली गई, वह कायम है।
इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ओमवीर सिंह यादव, नगर अध्यक्ष फरहत अली, साजिद नेता जी, सोहिल सिद्दीकी, क्रांति यादव, डॉक्टर आशू, सलमान सिद्दीकी, मोहम्मद अजहर, सरताज खान, छोटू, बब्लू, फहीम, सभासद अनवर खान, पूर्व सभासद परवेज, माजिद, डॉक्टर नन्नू, राहत चौधरी, तन्नू, पप्पन, राशिद गाज़ी, मोतशाम सिद्दीकी, मोहम्मद मियां आदि मौजूद रहे।     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *