बदायूॅं जनमत। दावत-ए-इस्लामी इंडिया के पेटा विभाग, गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन द्वारा जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर कस्बा अलापुर के अल हमीद हॉस्पिटल, आज़ाद हॉस्पिटल, डॉ. पुत्तन खां, डॉ. अमन हॉस्पिटल में मरीजों को फल वितरित (तक़सीम) किए गए। इस दौरान गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन की टीम और वॉलंटियर्स ने मिलकर तकरीबन 112 फल के पैकेट तैयार किए थे, जिन्हें अस्पताल में भर्ती मरीजों को बांटा गया।
इस नेक कार्य में GNRF की पूरी टीम और वॉलंटियर्स ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। फल वितरण का मुख्य उद्देश्य ईद मिलादुन्नबी की खुशी को जरूरतमंद और बीमार मरीजों के साथ साझा करना था, ताकि उन्हें भी इस मुबारक दिन की खुशियों में शामिल किया जा सके। इस मौके पर जिला निगरानी सलमान अत्तारी, हाफिज आशिक रसूल, मौलाना तनवीर, हाफिज नदीम, अब्दुल लतीफ, मुदस्सिर खान, हाजी अलीम, मौलाना फैज़, हाफिज रहीसुल समेत अन्य दावत-इ-इस्लामी इंडिया के जिम्मेदारान मौजूद रहे।
