बदायूॅं जनमत। राजकीय महाविद्यालय में नए सत्र के लिए उर्दू साहित्य परिषद का पुनर्गठन कर गजल और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
डा. श्रद्धा गुप्ता की अध्यक्षता तथा ऊर्दू विभागाध्यक्ष डा. राशेदा खातून के निर्देशन में सम्पन्न गजल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नबीला को मिला। दूसरे स्थान पर दरख्शा तथा तीसरे स्थान पर हुमा बी रही। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भी पहला स्थान नबीला को ही मिला। दूसरे स्थान पर दरख्शा एवं तीसरे स्थान पर स्वालेहा नूर को सफलता मिली।
चुनाव अधिकारी राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डा. राकेश कुमार जायसवाल की देखरेख में उर्दू परिषद का गठन किया गया। अध्यक्ष पद पर मोहम्मद बाबर को चुना गया, उपाध्यक्ष के दो पदों पर शहरीश और हुमा बी निर्वाचित हुई। वहीं जेबा को महामंत्री तथा स्वालेहा नूर व नबीला को संयुक्त सचिव चुना गया। नीलोफर, लायबा, दरख्शा, इल्मा और आरशी को कार्यकारिणी का सदस्य मनोनीत किया गया।
इस अवसर पर डॉ सतीश सिंह यादव, डॉ हुकुम सिंह, डॉ सारिका शर्मा, डॉ गौरव कुमार सिंह, डॉ सरिता आदि ने सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ राशेदा खातून ने किया।