बदायूं में ईको और पिकअप में भिड़ंत; ईको में लगी आग, ज़िंदा जला ड्राइवर, धमाके में दो पुलिस कर्मी घायल

उत्तर प्रदेश
बदायूॅं जनमत‌। कादरचौक -उझानी मार्ग पर शनिवार शाम दर्दनाक हादसा हो गया। देर शाम ईको और पिकअप में आमने सामने से भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ईको का ड्राइवर उसमें फंस गया। इससे पहले की लोग उसे निकाल पाते ईको में आग लग गई। देखते ही देखते ईको आग का गोला बन गई। जिस कारण ईको का ड्राइवर जिंदा जल गया। ईको में हुए धमाके से राहत बचाव कार्य में जुटे दो पुलिस कर्मी में झुलस गए। समाचार लिखे जाने तक पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे रही।
जानकारी के अनुसार उझानी की ओर से मिर्चें भरकर आ रही एक पिकअप और कादरचौक की ओर से उझानी जा रही एक ईको कार में आमने सामने से भिड़ंत हो गई। टक्कर होने के बाद पिकअप तो खाई में जाकर पलटी लेकिन, ईको में आग लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और ग्रामीण ईको के ड्राइवर को निकालने की कोशिश में लगे रहे। लेकिन आग ने बिकराल रूप ले लिया। जिससे ईको में फंसा ड्राइवर ज़िंदा जल गया। ड्राइवर और कार की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। वहीं पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। उधर पिकअप का ड्राइवर और उसमें सवार लोग हादसे के बाद से फरार हो गए।
बचाव में दरोगा और सिपाही झुलसे…
ईको कार में फंसे ड्राइवर को निकालने की कोशिश करते समय उसमें रखा गैस का सिलेंडर फट गया। जिसके बाद ज़ोर को धमाका हुआ। धमाके के बाद कार के टुकड़े इधर उधर उड़ने लगे। जिनकी चपेट में आकर कादरचौक थाने का एक दरोगा अवधेश कुमार और एक सिपाही सहदेव गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन में दोनों को उपचार के लिए भेजा गया है। वहीं घटना स्थल पर पुलिस और ग्रामीण जुटे हुए हैं।
धूं-धूं कर जलती हुई ईको कार ; जनमत एक्सप्रेस।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *