बदायूॅं जनमत। बरेली-मथुरा फोरलेन पर रोडवेज बस के पलटने से हड़कंप मच गया। बिनावर थाना क्षेत्र के मलगांव रेलवे क्रॉसिंग के पास हुए इस हादसे में बस में सवार 17 यात्रियों को मामूली चोटें आईं, जबकि ड्राइवर को भी हल्की चोट लगी।
घटना के समय बस मथुरा निवासी ड्राइवर दिनेश चला रहा था। रेलवे क्रॉसिंग के पास अचानक इमरजेंसी ब्रेक लगाने से बस हाइवे पर पलट गई, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। आसपास के ग्रामीणों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर यात्रियों को बस से बाहर निकाला।
बिनावर थाने के एसएचओ अशोक कुमार कंबोज के अनुसार, हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने यातायात व्यवस्था को सुचारू किया और रिकवरी वैन की मदद से पलटी हुई बस को हटवाया। सभी यात्रियों को दूसरी बस में शिफ्ट कर उनके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया। ड्राइवर का प्राथमिक उपचार भी करा दिया गया है।
