बदायूॅं जनमत। दस फरवरी को प्रैक्टिकल देने कॉलेज गई छात्रा शाम तक घर नहीं लौटी। परिवार ने काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। मामला अलापुर थाना क्षेत्र का है। मोहल्ले के कुछ लोगों ने बताया कि उन्होंने स्कूल के पास अध्यापक अभिषेक, मोहल्ले के अजय और दो अन्य अज्ञात व्यक्तियों के साथ छात्रा को जाते देखा था। जब इस बारे में अजय से पूछा गया, तो उसने कहा कि लड़की जल्द ही लौट आएगी।
पीड़िता के पिता के अनुसार अजय के फोन नंबर से उनके घर कॉल आई, जिसमें छात्रा से शादी करने की बात कही गई। जब परिवार ने अजय के घर जाकर शिकायत की और अभिषेक से बात की, तो उन्हें धमकी दी गई कि अगर बेटी को खोजने की कोशिश की तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। छात्रा के पिता ने बेटी की सुरक्षा को लेकर चिंता जताते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने अध्यापक अभिषेक, अजय और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और लड़की की तलाश की जा रही है। 

