बदायूॅं जनमत। शेखुपुर रेलवे क्रॉसिंग पर एक बड़ी दुर्घटना टल गई। बरेली-कासगंज रेलमार्ग पर जयपुर जा रही एक सिलीपर बस के चालक ने बंद फाटक के बावजूद ट्रैक पार करने का जोखिम उठाया, जिससे बस वहीं फंस गई। गनीमत रही कि सभी यात्रियों ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत बस से उतरकर अपनी जान बचा ली।
घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की टीम मौके पर पहुंच गई। आरपीएफ इंस्पेक्टर राजवीर सिंह ने बताया कि लापरवाह बस चालक के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी और उस पर जुर्माना भी लगाया जाएगा।
यह घटना रेलवे क्रॉसिंग पर लापरवाही से होने वाली दुर्घटनाओं की ओर ध्यान खींचती है। रेलवे अधिकारियों ने आम जनता से अपील की है कि वे अपनी और अपने साथियों की सुरक्षा के लिए रेलवे क्रॉसिंग पर नियमों का कड़ाई से पालन करें। बंद फाटक को किसी भी स्थिति में पार करने का प्रयास न करें, क्योंकि यह जानलेवा साबित हो सकता है।
