बदायूं में बारिश का कहर : किसानों की फसलें नष्ट तो कहीं सड़कें बनीं तालाब 

उत्तर प्रदेश

बदायूँ जनमत। दो दिन से लगातार हो रही बारिश गरीब किसानों और आम जनमानस के लिए आफत बन गई है। जिले के विभिन्न कस्बों में जलभराव की समस्या पैदा हो गई है, तो वहीं शहर के मण्डी समिति रोड़ ने तालाब का रूप ले लिया है।
उधर थाना कादरचौक के गांव बादुल्लागंज, बेहटा डम्मरनगर और मोहम्मदगंज के जंगल में बुधवार की रात हुई तेज बारिश से किसानों का काफी नुकसान हुआ है। बाजरा, धान, मिर्च आदि की फसलें नष्ट हो गई हैं। किसान सुबह जब अपने खेत पर पहुंचे तो फसल का मंजर देखकर सिर पकड़ बैठा। सारी फसल नष्ट हो गई। गांव बादुउल्लागंज के लज्जाराम, लाखन सिंह, रामशरण, विपिन आदि किसानों का बेहद नुकसान हुआ है।

बारिश से नष्ट हुई बाजरे की फसल दिखाता हुआ किसान : जनमत एक्सप्रेस। 9997667313

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *