बदायूं में एक दिवसीय दौरे पर रहे सांसद धर्मेंद्र यादव; कोल्ड स्टोर का उद्घाटन सहित कई कार्यक्रमों में हुए शामिल

राजनीति

बदायूॅं जनमत‌। समाजवादी पार्टी के नेता, मुख्य सचेतक व सांसद धर्मेन्द्र यादव एक दिवसीय दौरे पर जिले में रहे। जिसके अंतर्गत बिसौली विधानसभा में ग्राम श्यामपुर में गजराज सिंह के कोल्ड स्टोर का उद्घाटन कर किसान सम्मेलन में मुख्य अथिति के रूप में सम्मिलित हुए। वहीं ग्राम कौरारे में केशव यादव के पिता के आकस्मिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की, तत्पश्चात विनोद कुमार यादव के आवास पर, जितेंद्र यादव पूर्व प्रधान, मुड़िया पर दिनेश चन्द्र भट्ट के आवास पर, ग्राम जखोरा में बनवारी लाल पाठक के आवास पर, चंदौसी में अमित प्रजापति के आवास पर निजी कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए।
ग्राम श्यामपुर में किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए सांसद धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि आज गजराज सिंह के कोल्ड स्टोर के माध्यम से क्षेत्र के किसान और अधिक तरक्की करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि बिसौली सहित पूरे जिले में श्रद्धेय नेता जी के लोग हैं, जिन्होंने उनके सिद्धांतो पर चलकर संघर्ष किया तथा प्रदेश में कई बार समाजवादी पार्टी की सरकार बनवाई। आगामी 2027 का विधानसभा चुनाव हम सभी के लिए अति महत्वपूर्ण चुनाव है। भाजपा के लोग जनता के बीच चुनाव हार चुके हैं, यह लोग षड्यंत्र करके व प्रशासन का दुरुपयोग करके सत्ता में बने रहना चाहते हैं। हरियाणा, महाराष्ट्र व दिल्ली में इन्हीं षड्यंत्रों से भाजपा ने सरकार बना ली है। परंतु पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का कुशल नेतृत्व तथा मजबूत सपा कार्यकर्ताओं के सामने इनके सभी षड्यंत्र विफल होने वाले हैं।
इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव, पूर्व मंत्री आबिद रज़ा, पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह दद्दा, पूर्व विधायक मुशर्रत अली उर्फ बिट्टन भाई, पूर्व विधायक आरके शर्मा, सपा नेता काज़ी रिज़वान, कैप्टन अर्जुन, विधायक प्रतिनिधि फ़ैज़ी भाई, प्रमोद यादव, राहुल यादव भीष्म, शिवप्रताप सिंह, गजराज सिंह, वीर सिंह यादव, सुरेंद्र सिंह, पुष्पेंद्र यादव, ठाकुर सोमेश प्रताप सिंह, रोहित मीणा, वीरेश प्रजापति, सुनील यादव, विपिन यादव, गजेंद्र यादव, भूपेंद्र यादव, भानु प्रकाश, बलवीर सिंह, सोमेंद्र यादव, ओमवीर सिंह, दलवीर सिंह, शाहनवाज़ खां, फरहत अली, अबरार खान, महेंद्र प्रताप सिंह, रंजीत यादव, संजीव यादव, दिगम्बर सिंह मन्नू, सर्वेश यादव, प्रभात अग्रवाल आदि मौजूद रहे।         

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *