बदायूॅं जनमत। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ एवं जिलाधिकारी के आदेश के चलते सहायक आयुक्त (खाद्य) सीएल यादव के निर्देशन में आगामी होली पर्व के दृष्टिगत आम जनमानस को सुरक्षित एवं गुणवत्तायुक्त खाद्य पदार्थों की उपलब्धता को जनपद में मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों की बिक्री पर प्रभावी रोकथाम को चलाये जाने वाले विशेष अभियान के क्रम में विभिन्न खाद्य परिसरों से कुल 13 खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जांच को भेजे गए।
जिसके चलते बिसौली रोड पर दो वाहन से राइस व्रान तेल के 02 नमूना संग्रहित कर शेष 396 लीटर राइस व्रान तेल, अनुमानित मूल्य लगभग 50 हजार रूपये सीज किया गया। वहीं कस्बा सैदपुर स्थित नेहा स्वीट्स से खोया का नमूना लिया गया। बाजपुर सहसवान स्थित अकील अहमद के स्पेलर से सरसों तेल का नमूना लिया। भवानीपुर रोड अमनपुर चैराहा सहसवान स्थित फर्म नेशनल फ्लोर मिल से गेहूं का आटा का नमूना। भवानीपुर रोड अमनपुर चैराहा सहसवान स्थित लईक अहमद के आटा मिल से गेहूं का आटा का नमूना लिया। अकबराबाद हरदतपुर रोड स्थित नरेश के नमकीन प्रतिष्ठान से कुरकुरा एवं नमकीन मसाला का नमूना। उस्मानपुर स्थित गड्डू के प्रतिष्ठान से छेना मिठाई का नमूना। बिसौली से बेसन एवं कचरी का नमूना। वजीरगंज से बेसन का नमूना। भूड़ बिसौली से छेना मिठाई का नमूना। संग्रहित किए गए कुल 13 नमूनों को जांच के लिए खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला भेजा गया। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।
समस्त खाद्य कारोबारकर्ताओं को खाद्य पदार्थों को ढककर रखने, दुकानों में साफ-सफाई रखने, शुद्व एवं गुणवत्ता पूर्वक खाद्य पदार्थो को बेंचने, बिना लाइसेंस के खाद्य कारोबार नहीं संचालित करने के कड़े निर्देश दिए गए। टीम में सहायक आयुक्त (खाद्य) सीएल यादव, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरपी सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण सत्येन्द्र सिंह तोमर, शहाबुद्दीन, आजाद कुमार, माता शंकर बिन्द एवं खुशीराम मौजूद रहे।
