बदायूं में खेत में बने पोल्ट्री फार्म में सो रहे किसान की गोली मारकर हत्या, दो अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली

अपराध

बदायूॅं जनमत‌। बिल्सी क्षेत्र के जरसेनी गांव में अज्ञात बदमाशों ने किसान की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात शनिवार देर रात खेत में बने पोल्ट्री फार्म पर हुई। जहां किसान अपने परिवार के साथ रह रहा था। सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। हत्या के पीछे के कारण का पता लगाने में पुलिस जुटी है।
संभल जिले के बहजोई थाना क्षेत्र के खजरा छपरा गांव के रहने वाले रामपाल (45) पुत्र बसंती जरसेनी गांव में रिटायर्ड दरोगा प्रमोद के पोल्ट्री फार्म पर रहकर खेती का काम करते थे। घटना के समय रामपाल खेत में बने पोल्ट्री फार्म पर सो रहे थे। रात में दो बदमाश आए और सिर में गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। रामपाल की पत्नी असलेक ने बताया कि दो बदमाश अचानक खेत में घुसे और रामपाल को गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर परिवार के लोग दौड़े, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। रामपाल की तीन बेटियां और एक बेटे हैं। बेटा मुकेश प्राइवेट जॉब करता है। जबकि रामपाल बेटियों की शादी कर चुके हैं। पिछले काफी समय से यही खेत में बने पोल्ट्री फार्म पर रह रहे थे। उधर, वारदात के बाद पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर जांच की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है।         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *