बदायूॅं जनमत। समाजवादी पार्टी के सांसद आदित्य यादव और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व मंत्री आबिद रज़ा ने हज़रत बदरुद्दीन मुंहेताब सुल्तान उल आरफीन शाह विलायत छोटे सरकार के 756 वें उर्स ए मुबारक मौके पर दरगाह पहुंच कर गुलपोशी व चादरपोशी की। चादरपोशी के बाद सांसद आदित्य यादव व पूर्व मंत्री आबिद रजा ने देश में अमन और शांति कायम रहने के लिए दुआ की।
इस मुबारक मौके पर सभासद अनवर खां, नवेद, अबरार, वाहिद अली, मुशाहिद अली, निहाल पीर जी, मुशाहिद पीर जी, गुलफाम पीर जी, अली पीर जी, इनाम पीर जी, फरहत अली, अफसर अली खां, बब्लू, कौसर अली, छोटू, अनीस सिद्दीकी, वसीम सैफी, सलमान एडवोकेट, डॉ आशू, राशिद गाज़ी, शशांक आदि लोग मौजूद रहे।
