बदायूॅं जनमत। शहर के आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय में तीन दिवसीय रोवर्स रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ नरेन्द्र कुमार बत्रा ने स्काउट ध्वज को फहराकर शिविर का उद्घाटन किया। प्रशिक्षक असरार अहमद ने प्रशिक्षु रोवर्स रेंजर्स को स्काउट गाइड की इतिहास के बारे में बताया तथा उसके सैद्धांतिक और व्यावहारिक पक्ष पर प्रकाश डाला। ध्वज शिष्टाचार, सेल्यूट की विधि, करतल ध्वनि के तौर तरीकों को समझाया। असरार अहमद ने रोवर्स और रेंजर्स की अलग-अलग टोलियां का गठन कर टोली नायक नियुक्त किया। कार्यक्रम का संचालन रोवर लीडर डॉ नीरज कुमार एवं डॉ गौरव कुमार तथा रेन्जर लीडर शशी प्रभा ने किया।
इस अवसर पर डॉ श्रद्धा गुप्ता, डॉ अनिल कुमार, डॉ बबीता यादव, डॉ हुकुम सिंह, डॉ संजीव राठौर, डॉ राकेश कुमार जायसवाल, डॉ सारिका शर्मा, डॉ पवन शर्मा, डॉ ज्योति बिश्नोई, डॉ संजय कुमार, डॉ दिलीप वर्मा, डॉ गौरव कुमार, डॉ प्रेमचन्द चौधरी, डॉ प्रियंका सिंह, डॉ जुनैद आलम, संजीव शाक्य, प्रमोद शर्मा आदि उपस्थित थे।