उर्से शाह शुजाअती में आए जयरीनों की दावते-इस्लामी इंडिया ने बुझाई प्यास

धार्मिक

बदायूॅं जनमत‌। ककराला में उर्से शाह शुजाअती में दावते इस्लामी इंडिया के डिपार्टमेंट गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन (GNRF) ने चिलचिलाती धूप में जायरीनों के गले को तर किया। साथ ही आम लोगों को भी राहत पहुंचाने के लिए शरबत और ठंडे पानी का एहतिमाम किया गया। फाउंडेशन के जिम्मेदार सलमान खान ने जानकारी देते हुए बताया कि गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन ज़रूरत के समय हर संभव मदद के लिए तैयार रहती है। फाउंडेशन के तहत पौधारोपण, ब्लड डोनेशन कैंप, गरीबों को राशन किट आदि खिदमत के नेक काम किए जाते हैं। इस मौके पर हाफिज कमर, हाफिज इस्लाम, मुदस्सिर खान, तस्खीर आलम, शाहिद सकलैनी, हाफिज नदीम, एहतेशाम खान, हाफिज ज़ुबैर, हाफिज जान मोहम्मद सकलैनी, कारी इक़बाल, निजाकत भाई, जाहिद आदि मौजूद रहे।       

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *