बदायूॅं जनमत। संविलियन विद्यालय सैदपुर में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के साथ परीक्षाफल वितरण किया गया। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका उपासना मिश्रा ने प्रत्येक कक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त हासिल करने वाले बच्चों को मैडल व शील्ड देकर पुरस्कृत किया। इसके साथ ही आउट ऑफ स्कूल बच्चों को कॉपी, किताबें, पेंसिल बॉक्स, बॉटल एवं स्कूल बैग आदि शिक्षण सामग्री वितरित की, साथ ही बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय की रसोइयों और एसएमसी के सदस्यों को भी उपहार देकर सम्मानित किया गया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया एवं अभिभावकों ने भी विद्यालय के समस्त स्टाफ की प्रशंसा की। प्रधानाध्यापिका श्रीमती मिश्रा ने बताया कि हमारे विद्यालय से इस बार दो बच्चे इंस्पायर अवार्ड के लिए चुने गए हैं।
इस मौके पर राजीव कुमार, शीबा अरशद, प्रगति कमल, मुनीस कुमार के अलावा समाज सेवी एसएच कुरैशी, अब्दुल वाहिद हुसैन सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।